Rashifal 2014: Hindi Horoscope 2014

सकल पदारथ हैं जग माहीं। कर्म हीन नर पावत नहीं। यानी कि इस संसार में सभी कुछ लेकिन जो कर्म नहीं करता उसे कुछ नहीं मिलता। लेकिन साथ ही यह भी कहा गया हैं समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता। अब अगर इन दोनों यानी कि कर्म और भाग्य को मिला दिया जब तो जिन्दगी में चार चांद लग जाएंगे। इसी काम में आपकी सहायता के लिए मैं हाजिर हूं। नमस्कार मैं हूं हनुमान मिश्रा आपका अपना ज्योतिषी और आप देख रहे हैं एस्ट्रोसेज टी.वी. और यहां पर हमारी चर्चा का विषय है वर्ष 2014 का राशिफल। जी हां इस वीडियों में हम लाए हैं आपके लिए वर्ष 2014 का संक्षिप्त राशिफल। इसमें हम आपके जीवन के सभी पहलुओं पर संक्षिप्त चर्चा करने जा रहे हैं तो सबसे पहले बात मेष राशि की।

 

तो मेष राशि वालो आपके लिए लब्बोलुआब यह है कि यह साल आपके लिए कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहेगा। एक ओर जहां परिवार का सुख मिलने के अच्छे योग है तो वहीं सातवें भाव में राहु और शनि की युति इस बात का संकेत कर रही हैं कि कभी-कभी रिश्तों के वेस्वाद होने का एहसास आपको हो भी सकता है। राहु और शनि की इसी युति के कारण आपकी तबिअत भी कभी-कभी नरम गरम हो सकती है। अगर हम बात करें प्रेम प्रसंगों की तो इस साल दिल में लड्डू फूटने के योगायोग दिख रहे हैं। हां जिनका प्रेम अंतरजातीय उन्हें दिल के मामलों में भी दिमाग का सहयोग लेने की सलाह मैं देना चाहूंगा। काम धंधे में भी बल्ले-बल्ले होने के योग हैं। अगर आप नौकरी करते हैं तो आप अपने प्रमोसन की पार्टी अपने दोस्तों को देने वाले हैं। अब अगर आप रुपया पैसा धन दौलत आदि के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि इस मामले में भी आपकी पांचों उगलियां घी में रहने वाली हैं। लेकिन कुछ घरेलू उपकरण जैसे कि वाशिंग मसीन और फ़्रीज आदि को बदलना पड़ सकता है। अगर विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें भी कुछ करिश्माई रिजल्ट्स देखेने को मिल सकते हैं। अब बात उपाय की तो उसके लिए यही सुझाव है कि कोई परेशानी होने की स्थिति में काली गाय की सेवा करना शुभ रहेगा। और अब चर्चा वृष राशि की

वृषभ राशि वालो!! यह साल आपके लिए बहुत सारे शुभ परिणामों का पिटारा भर कर आपके लिए लाया है। इस साल आपको आम के आम और गुठलियों के दाम भी मिलने वाले है। आप अपने परिजनों के लिए के लिए कुछ करने की सोच रहे हैं उसके परिजनों को तो फ़ायदा होगा ही साथ आपको भी यश और धन दोनो का फायदा होने वाला है। अगर कोई पुरानी बीमारी नहीं है तो इस साल के ग्रह गोचर आपकी तंदुरुस्ती की रक्षा करते रहेंगे। लेकिन लेकिन प्रेम प्रसंगों में कभी हां कभी न कभी हाय कभी बाय, ये स्थितियां रह सकती हैं। यदि आप नौकरी पेशा हैं और कुछ बलाव करने की सोच रहे हैं तो भैं सहाय शारद मैं जाना यानी कि बेहतरी सुनिश्चित है। हां व्यवसायियों को मेहनत के बाद ही मलाई चखने का मौका मिल पाएगा। आर्थिक मामलों में तो पूछो ही मत गोचर पूरी तरह अनुकूल है यानी पांचों उगलियां घी में रहेंगी। इस साल आप कोई बेहतर स्मार्ट फोन खरीदने वाले हैं। विद्यार्थियों को भी शुभ परिणाम मिलते रहेंगे। उपाय के रूप में कन्याओं की सेवा करना आपके लिए शुभ रहेगा। और बात मिथुन राशि की

तो मिथुन राशि वालो ! कई मामलों में साल 2014 आपके लिए कमाल का रह सकता है। इस साल घर परिवार में शहनाइयां गूंजने के योग दिख रहे हैं। प्रेम प्रसंगों के मामलों में हठ न करें अन्यथा रूठे प्यार को मनाना मुश्किल होगा। काम धंधे में बरकत नजर आ रही हैं वहीं नौकरी में प्रमोशन की भी सम्भावनाएं हैं। हालांकि धन की स्थिति बेहतर नजर आ रही हैं लेकिन आंख मूंद कर निवेश करना ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ भी कभी-कभी कुछ नरम गरम रह सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह साल उत्तम फलदायी रहेगा। उपाय के रूप में मंदिर में बादाम दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब चर्चा कर्क राशि की

कर्क राशि वालो ! यह साल आपके लिए कभी गुड़ तो कभी नमक साबित होगा यानी कि मिला जुला रहेगा। वर्ष के प्रथम भाग में आपको कुछ परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ सकता है इस समय आप अपने परिजनों के किसी व्यवहार के चलते दुखी हो सकते हैं, स्वास्थ्य, नौकरी, शिक्षा और यात्राओं के लिए समय अनुकूल नहीं है। लेकिन साल का दूसरा भाग अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम देगा। और आपकी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। और आप अपने फ़ाम में वापस आते जाएंगे। इस समय आप पुराने माडल की कार खरीदने का मन बना सकते हैं। हालांकि आप धर्म-कर्म में संलग्न होकर काफी बेहतर अनुभव करेंगे। उपाय के रूप में दूध और चावल मिलाकर किसी गाय को खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा। और आइए अब सिंह राशि वालों की बात कर ली जाय
सिंह राशि वालो! साल के पहले भाग में आपको बहुत सारे शुभफलों की प्राप्ति होने वाली है। इस समय आपकी बल्ले बल्ले रहेगी। घर परिवार के लोग खुशहाल होंगे। स्वास्थ्य भी एकदम फिट रहेगा, बात प्रेम की हो या शादी की अथवा संतान की हर मामलें में सितारे आपकी झोली में खुशियां उड़ेलने के मूड में दिख रहे हैं। काम धंधे के लिए भी समय कमाल का लग रहा है। लाभ के कई अवसर सामने आएंगे। विद्यार्थी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफ़ल होंगें लेकिन साल के दूसरे भाग में आपको फूक-फूक के कदम रखना होगा। खर्चे बढ़ सकते हैं और आपका स्वास्थ्य भी बीच-बीच में ढीला रह सकता है। आपका कम्पूटर या मोबाइल कर सकता है आपको बीच-बीच में परेशान। ऐसे में आपको करना होगा ये उपाय। उपाय ये है कि नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और अपने कष्टों को दूर भगाएं। और अब बात कन्या राशि की

कन्या राशि वालो! सामान्य तौर पर यह साल आपके लिए बढिया रहेगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो शनि राहु के प्रभाव के कारण कभी-कभी गृहस्थी की नाव डगमगाएगी तो सही लेकिन डूबेगी नहीं आप जल्दी ही उसे कन्ट्रोल कर लेंगे। तबिअत पानी भी अच्छा ही रहेगा। इस समय आप गाड़ी या घर खरीदने की सोच सकते हैं लेकिन ये वाली गाड़ी लूं या वो वाली, यहां घर लूं या वहां पर लूं, इसी उधेडबुन में मामला टलता जाएगा। बेहरत होगा अनिर्णय की स्थिति से बचें। साल का जो दूसरा भाग है वो आपके प्रेम प्रसंग में गुलाबी खुशबू घोलने का संकेत कर रहा है। अगर शादी की कोशिश में है तो बैंड बाजा बारात की तैयारी कर लो आप। इस साल आप अपने काम-धंधें में कुछ विशेष करने वाले हैं। पदोन्नति की भी सम्भावना है। लाभ के अवसर भी मजबूत होंगे। यानी चांदी ही चांदी है लेकिन दूसरे भाव में स्थित शनि और राहु के कारण आप उस चांदी को बचा नहीं पाएंगे यानी इंनकम तो होगी लेकिन खर्चे भी जबर्जस्त होंगे। विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। उपाय के रूप में माथे पर केशर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब चर्चा तुला राशि की

यह साल आपके लिए कभी मंगल तो कभी जंगल की स्थिति पैदा कर सकता है। यदि आप धार्मिक स्वभाव के हैं तो आप के परिवार में सुख शांति बनी रहेगी लेकिन प्रथम भाव में स्थित शनि और राहु आपके स्वास्थ्य को ढीला रख सकते हैं, हां प्रेम प्रसंगों के लिए वर्ष जरूर अनुकूल है, लेकिन वैवाहिक जीवन में कुछ व्यवधान रह सकता है। कार्यक्षेत्र के लिए पनघट की डगर कुछ कठिन हो सकती है। आर्थिक मामलों में आपका हाल भी डालर के मुकाबले रुपए के हाल जैसा रह सकता है यानी कभी अच्छा तो कभी कमजोर। जबकि विद्यार्थियों को मेहनत के बाद अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। उपाय के रूप में बंदरों की सेवा करें और मांस मदिरा से परहेज करें तो व्यवधान दूर होंगे। और अब चर्चा वृश्चिक राशि की

वृश्चिक राशि वालों! वर्ष के आरम्भ में वृहस्पति आठवें भाव में और शनि राहु बारहवें में, यानी मामला बहुत ठीक नहीं लग रहा है, अनुकूल परिणाम पाने के लिए कठिन प्रयास करना पड़ेगा। आप ऐसा भी महसूस कर सकते हैं कि घर परिवार के लोग पहले जैसे नहीं रहे। मन में असुरक्षा की भावना जाग सकती है जिससे स्वास्थ्य पर भी फ़र्क पड़ेगा। अगर आपने अपनी किसी जमीन को लापरवाही वश छोड़ रखा है तो कोई उस पर काबिज हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी असंतोष रह सकता है। लेकिन साल के दूसरे भाग में आप घी के चिराग जलाने की कहावत को चरितार्थ करने वाले हैं। खुशियां धीरे-धीरे वापस आने लगेगी। आमदनी में सुधार होगा और विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। उपाय के रूप में घी और आलू मंदिर में दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब बात कर ली जाय धनु राशि की
वर्ष का प्रथम भाग आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। आपकी अक्ल के घोड़े बडी तेजी से दौड़ रहे होंगे। आपमें ऊर्जा का प्रवाह भी गजब का होगा। घर परिवार में भी रौनक जगमगाएगी। काम धंधे में अनुकूलता बनी रहेगी। और आमदनी भी इतनी तो हो ही जाएगी कि आपको कोई परेशानी न हो। इस बीच शादी के लड्डू खाने या बारात में भगड़ा करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी भी अपने सफलता पर खुश होंगें लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में जीवन के डगर में बूंदा बांदी हो सकती है, रास्ता फ़िसलन भरा हो सकता है बेहतर होगा, हर मामले में सावधानी से काम लें निवेशादि सावधानी पूर्वक करें। उपाय के रूप में हर चौथे महीने 6 जटा सहित नारियल पानी में बहाना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब बात शनि महराज की पहली राशि मकर की

तो मकर राशि वालो!! साल 2014 आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। साल के पहले भाग में परिजनों से कुछ मनमुटाव रह सकता है, घर के बिजली से चलने वाले उपकरणों में खराबी आ सकती है। बेहतर होगी घरेलू मामलों के लिए पुराने सामान न खरीदें, गारंटी या वारंटी वाले सामान खरीदेंगे तो फ़ायदे में रहेंगे। स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रह सकता है लेकिन बीमारियां अधिक परेशान नहीं कर पाएंगी। कुछ विवाद या अदालती मामलों से परेशानी रह सकती है। लेकिन साल के दूसरे भाग में प्रेम संबंधों में बेहतरी आएगी। विवाह की खुशी मिलेगी। आमदनी और विद्या में भी सुधार आएगा। उपाय के रूप में पुजारी को पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। अब शनि की दूसरी राशि कुम्भ की बात

कुम्भ राशि वालो आपके लिए साल की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। घर परिवार में कोई शुभ कृत्य हो सकता है। आपका स्वास्थ्य भी भला चंगा रहेगा इसके बावजूद भी अगर खान पान पर संयम रखेंगे तो बेवजह हाजमें की गोली नहीं खानी पड़ेगी। वाहन आदि सावधानी से चलाएं। न केवल चोट लगने का बल्कि ट्रैफिक सिग्नल का भी खयाल रखें अन्यथा ट्रैफिक वाले अंकल चालान काटने से बाज नहीं आएंगे। विवाह या प्रेम संबध के मामले में भी अनुकूलता रहेगी। बेहतर नौकरी मिल सकती है। लाभ के बढ़ने के योग हैं। शिक्षा के लिए भी समय अनुकूल रहेगा लेकिन साल के दूसरे भाग में कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। उपाय के रूप में मंदिर में चावल, गुड़ और चने की दाल भेंट करें। और अब चर्चा अंतिम राशि यानी कि मीन राशि की

तो मीन राशि वालो!! यह साल आपके लिए पहले से बेहतर सिद्ध हो सकता है। घर परिवार में सुख शांति रहेगी। नई गाड़ी या नया घर विथ संगमरमर, आपको मिल सकता है। स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। वर्ष का दूसरा भाग प्रेम प्रसंगों और वैवाहिक मामलों के लिए गजब का है। यदि आप नए नए युवा हो रहे हैं तो प्रपोजल का मामला गुलदस्ता लेकर खड़ा है। व्यापारी गण अपने व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने के लिए धन खर्च करेंगे। कोई बेहतर योजना बनाकर आप कुछ नया कर सकते हैं। वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। लेकिन अवसाद से बचना होगा अन्यथा खुशहाली में बाधा आएगी। विद्य़ार्थियों के लिए भी समय पूर्णतय: अनुकूल रहेगा। उपाय के रूप में चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखना शुभ रहेगा।

तो आशा है वर्ष 2014 के इस राशिफल के माध्यम से आप लाभान्वित होंगे। 2014 के अपने राशिफल को और भी विस्तार से जानने के लिए देखते रहिए हमारे अन्य वीडियोज। नमस्कार!!

Related Articles: