July 2014 Horoscope : July 2014 Astrology Predictions

 In this video, I am predicting your month of July on the basis of Vedic Astrology.


These predictions are based on your Moon sign. If you don’t know it, just log on to www.astrosage.com, find the calculator section at menu bar and click on Moon Sign. Let’s begin our predictions with the first sign on the zodiac, Aries.

July seems quite average for you. Being skilled and enthusiastic, you will definitely be able to earn enough for the living, but it might be complemented with high expenditures on luxury and entertainment. First half of the month will be favorable for your health, while academics need to be dealt with a wise perspective in the second half of the month. You should not come across any legal matter this month, nor the hospital seems to be a good view for you. Hence, be careful while dealing with such matters. In order to stay at bay from difficult situations, serve a black cow. Let’s now know what Taureans have got in stock.

July seems to be favorable for you, Taureans. In the first half of July, Sun will be in your second house, but its probable negativity will be neutralized by Saturn, posited in ascendant. You will attain prosperity in financial matters. And, I am sure that you will be focused in your efforts to excel in business or increment in earnings. You will be happy on the progress of your loved ones and children. The second half of the year will prove to be pleasant in all aspects, but you should not delve in expenses on irrelevant matters. This is a perfect time for those who are into brainy business. Donate coconut oil at a nearby temple to kill the ill effects of afflicted planets. Let’s see what Gemini is getting this month.

You might be involved in a transformation task during the month of July. This will direct you to an innovated path, where you should deal with patience. Don’t be rude to your closer ones. You should be cautious from getting surrounded by bad influences. Don’t be enraged as this might bring you frustration. The second half of July is comparatively better. There is a good time ahead in your job related matters. This might open up the horizons to reach a world full of happiness, excitement, care, and love. Worship Lord Shiv in times of trouble. Let’s now peep into the future of Cancer.

You are headed toward a disciplined month ahead. Do not get annoyed for an irrelevant cause; this might hamper your image. You are likely to get stressed due to familial issues and responsibilities. Fatigue might be there in your thinking process. You are advised to visit a pilgrimage; it may bring good times ahead. The second half of this month might affect your health. Although, the last part of the month might fetch you better results. Pour milk over Shivaling to avoid tough situations. Let’s check into the future of Leo.

Lions, the month of July will bring new opportunities for you. Pleasant times will flow into your lives. You have had been innovative in your work ethics, this will fetch you favorable results. But, you should be cautious in certain matters related to job or business. And, you will see your plans getting accomplished gradually. July brings in a bright time for students. During the second half of the month, do not get indulged in arguments and keep a check over your temper. Cautiousness needs to be maintained in business and financial matters as well. Learn to forgive others and pay reverence to Sun Lord; this will help you deal with the difficult situations. Let’s now know the future of Virgo.

The month might begin by loading you with heaps of official work, although you may feel lethargic and home-sick. But, remember to maintain a balance between both of them. You are likely to be inclined toward social causes. Appreciation is definitely there for you on the cards. You will initiate some new tasks as well. You will feel enthusiastic during the second phase of July. In addition to this, you are likely to attain success, if you have had any thoughts of pursuing education from a foreign university. Overall, July will be a busy month for you. Offer a piece of red cloth to Lord Hanuman to pacify the malefic effects of afflicted planets. Let’s now see what Libra is going to experience this July.

Libras, you may begin your work in July as per your decided policies. Although, caution is required while dealing with an important task; it also applies to formal matters. Love related matters will taste the brunt of good times. Be ready to be profited in financial matters. Distant relatives are likely to come in contact with you. You will develop closer relation with your father, but take care of his health. The second half of July may bring some hurdles in professional and personal life. Although, business during the same period is likely to bring you good returns. Feed jaggery to the monkeys and get shield to deal with difficulties. Let’s now watch the July effect over Scorpio.

Scorpions, you may not be getting deserved results for your hard work in the first half of the month. Although, if you desire to tour a foreign country, the same period is likely to fulfill your wish. Distant friends and relatives might cherish your lives with some good news. Do not get involved in legal matters during the first half of July without giving it a second thought. You are likely to be aggressive and hence, act calmly. Things in the second half of July will prove to be much better. You are likely to be innovative, creative, as well as progressive. In order to pacify the troublesome situations, flow jaggery into a water body. Let’s now check what Sagittarius will get this month.

Sagittarians, July will bring in mixed results for you. You are likely to be burdened with extra work and this might cause you fatigue. Opponents will be on a stronger role during the first half of July. Misbehavior from senior authority may depress you. The second half of the month will bring in certain health issues. You should be cautious while driving. You may be gifted with money unexpectedly. Charitable and religious involvements will be auspicious for your fortune. Feed Rotis or breads to a black cow. Let’s now see what Capricorn has got in stock.

Capricorns, July will begin with some favorable aspects of your life. You will finally get rid of chronic problems. Opponents are likely to be grounded by you. You will get success in your efforts. Your position at workplace will get better; it also includes an increment in the post. You will be respected and honored. Overall, the first half of July will prove to be favorable for you. If we talk about the second half of July, you are likely to struggle in all aspects. Hence, you should not expect much from the side of your colleagues and act judiciously. Feed salted Roti to a cow to get a shield to deal with malefic effects. Let’s now check the malefic effects of Aquarius.

In the beginning of July, you might be stressed. Hence, be polite and deal situations in a diplomatic manner i.e. not hurting anyone’s emotions. During the latter half of the month, you will act intelligently; this will let you win over your critics or opponents easily. You are likely to get a good news as well. At workplace, you will get complete support from your colleagues. A trip is on the cards, but do not spend too much on unnecessary items. Donate mustard oil to avoid any trouble. Let’s see what Pisces has got in stock.

The first half of the month might prove to bring indecisive moments for you. You may feel restless, but due to the position of Jupiter in your ascendant, things will turn out to be accomplished. During the latter half of the month, things will get better for you. It is predicted to be a favorable time for budding romances. Students might find something new to learn and achieve in their lives. You will meet religious people or visit religious places. There is likely to be a family get-together during this period; official get-togethers are also on the cards. If you have a son/daughter, it will be a pleasant time for them. You are likely to meet religious men in the second half of July. Gift new clothes to your parents to bring positivity in life.

So, this was all I had for the month of July. Utilize the best of these predictions and follow these simple remedies to lead a blissful life.

If you liked this video. Please like and share so that it can help others too. And subscribe to stay connected with us.

I wish you have a beautiful week ahead.

For more such videos, stay tuned to AstroSage TV.

I will come again with some more useful stuff.

Till then, have a great time ahead!

Namastey!

You can subscribe to our exclusive collection of videos on astrology, Yoga, and spirituality. To subscribe, please click here

Read More »

July 2014 Rashifal: July 2014 Horoscope in Hindi

नमस्कार!! मैं हूं, आपका अपना ज्योतिषी, हनुमान मिश्रा। हम हाजिर आपके जुलाई 2014 के राशिफ़ल के साथ। जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि जुलाई का महीना आपके लिए कैसा रहेगा। इसे जानकर आप अनुकूल समय का लाभ उठा पाएंगे और जो समय आपके लिए प्रतिकूल है उस समय सावधानी से काम लेकर परेशानियों से बच पाएंगे। तो आइए बात करते हैं इस माह के राशिफल की-



मेष : यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। आप अपने साहस और पराक्रम के कारण धनार्जन तो करेंगे लेकिन साथ ही साथ आपको भोग-विलास, मनोरंजन या यात्राओं में खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। हालांकि महीने का शुरुआती भाग स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी अनुकूल है लेकिन महीने के दूसरे भाग में छात्रवर्ग को विद्याभ्यास में एकाग्रता के साथ आगे बढ़ना होगा। साथ ही अस्पताल या कानूनी मामलों से दूर रहने का प्रयास करना होगा अन्यथा ऐसे मामलों में उलझ कर बेवजह के खर्चे करने पड़ सकते हैं। उपाय के रूप में काली गाय की सेवा करना शुभ रहेगा।

वृषभ: सामान्यत: जुलाई का यह महीना आपके लिए अनुकूलता लिए हुए है। माह की शुरुआत में दूसरे भाव का सूर्य यदि कुछ प्रतिकूलता भी देगा तो लग्न पर स्थित शुक्र सब कुछ सम्भाल लेगा। अत: आर्थिक प्रगति होगी। व्यावसायिक विस्तार या अधिक आय प्राप्त करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे।संतान या प्रियजन की प्रगति से भी आप खुश रहेंगे। महीने का दूसरा भाग भी लगभग हर लिहाज से ठीक है लेकिन गैरजरूरी चीजों पर धन खर्च करने से आपको बचना होगा। हालांकि बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय ठीक है। उपाय के रूप में मंदिर में नारियल तेल दान करें।

मिथुन: इस महीने आप कई तरह के परिवर्तन करने के मूड में रह सकते हैं। हालांकि आपके कार्यों को नई दिशा मिलेगी, परन्तु साथ ही आपको धीरज एवं संयम से काम लेना होगा। प्रिय जनों से अप्रिय भाषा में बात न करें। साथ ही गलत व्यक्ति के सम्पर्क में आकर उल्टे-सीधे काम करने से भी बचना होगा। न तो अधिक गुस्सा करें और न ही व्यथित रहें। माह का दूसरा भाग अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा। नौकरी में बेहतरी के योग मजबूत होंगे। जीवन में आनंद, उत्साह, प्रेम एवं मांगलिक प्रसंग के रास्ते खुलेंगे। परेशानी की स्थिति में भगवान शिव का पूजन करना होगा।

कर्क: इस महीने आपको बहुत ही संयमित रहना होगा। बेवजह किसी पे झल्लाना या क्रोध करना ठीक नहीं रहेगा अन्यथा ये बात आपके आपने मान सम्मान के खिलाफ़ जा सकती है। आप घरेलू जिम्मेदारियों के कारण भी तनाव महसूस कर सकते हैं। आपकी बुद्धि और सोच में कार्य करने का संघर्ष भी देखने को मिलेगा। बेहतर होगा यदि मौका लगे तो इस समय किसी धार्मिक स्थल का भ्रमण कर आएं। महीने के दूसरे भाग में मौसम सम्बंधित बीमारी होने की भी संभावना है। हालांकि नए आयोजन के लिए भी माह का अंतिम समय अच्छा है। उपाय के रूप में शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

सिंह: इस माह आपको नए मौके मिलेंगे और आप आनंद से समय व्यतीत कर पाएंगे। आप अपने काम को लेकर कोई नई तकनीक खोज सकते हैं जिससे आपका काम सरल हो जाएगा। हालांकि नौकरी या व्यवसाय के स्थल पर संभलकर चलना होगा। इस तरह आपकी योजना धीरे-धीरे साकार होती हुई दिखेगी। छात्र वर्ग को विद्याभ्यास में बहुत ही उज्जवल मौके मिलेंगे। महीने के दूसरे भाग में गलत दलीलों में न पड़ें और अपने गुस्से पर काबू रखें। इस समय आर्थिक एवं व्यावसायिक मामलों में भी सावधानी जरूरी होगी। उपाय के रूप में दूसरों को क्षमा करते रहें और सूर्य देवता को जल चढ़ाएं।

कन्या: इस माह की शुरुआत में ऑफ़ीसिअल वर्क अधिक रहेगा लेकिन आपका मन घर पे समय बिताने का रहेगा। जीवन में दोनो ही जरूरी हैं। अत: दोनो के बीच सामंजस्य बिठाने में ही समझदारी है। सामाजिक कार्यों में आपका अधिक झुकाव रहेगा। लोग आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। महीने के दूसरे भाग में आपका उत्साह बढ़ा रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के लिए प्रतासरत हैं तो सफलता मिलेगी। जैसे-जैसे माह पूरा होगा वैसे-वैसे आपकी व्यस्तता बढ़ती जाएगी। उपाय के रूप में हनुमान मंदिर में लाल वस्त्र दान करें।

तुला: इस माह की शुरुआत में आप अपनी पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन कागजी कार्यों में सावधानी जरूरी होगी। प्रणय प्रसंगों में सफलता के योग हैं। वित्तीय लाभ की भी संभावना है। दूर स्थित प्रियजनों से सम्पर्क होगा। पिता के साथ भी आत्मीयता बढ़ेगी लेकिन स्वास्थ्य का खलाय रखना जरूरी होगा। महीने के दूसरे भाग में प्रोफेशनल एवं पर्सनल जीवन में सामंजस्य बिठाने में कुछ कठिनाई रह सकती है। हालांकि कार्य व्यापार के लिए समय शुभ रहेगा। उपाय के रूप में बंदरों को गुड़ खिलाना शुभ रहेगा।

वृश्चिक: महीने की शुरुआत में आपको कड़े प्रयत्नों के फलस्वरूप भी अधिक अच्छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे। लेकिन विदेश विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए समय शुभ रहेगा। अथवा दूर रहने वाले मित्र या स्नेहीजन के समाचार मिलेंगे। इस समय कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी जल्दबाज़ी ठीक नहीं होगी। इस समय आपके स्वभाव में थोड़ी आक्रामकता रहने से वाहन चलाते समय संभलकर रहें। हालांकि महीने के दूसरे भाग में चीजें पहले से काफी बेहतर होगीं और आपके दिमाग में नए विचार और साहसवृत्ति आएगी जो आपके लिए प्रगतिकारक साबित होगी। उपाय के रूप में बहते पानी में गुड़ बहायें।

धनु: यह माह आपके लिए मिला जुला रहेगा। महीने की शुरुआत में अधिक कार्यभार की वजह से आपको थकान और आलस का एहसास होगा। प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों का ज़ोर बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी उच्चाधिकारी का नकारात्मक व्यवहार रहने से आप निराश रह सकते हैं। वहीं महीने के दूसरे भाग में अपने स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं। इस समय वाहन आदि सावधानी से चलाना होगा। अचानक कहीं से धन प्राप्ति भी सम्भव है। दान-पुण्य का या धार्मिक कार्यों से जुड़ाव जीवन में शुभता ला सकता है। उपाय के रूप में काली गाय को रोटी खिलाना शुभ रहेगा।

मकर: आपके लिए जुलाई महीने की शुरुआत बेहतर रहेगी। पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। विरोधियों को परास्त करने में आप सफ़ल रहेंगे। कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी करने के हालातों में सुधार भी होगा। मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पदोन्नति की सम्भावनाएं बन रही हैं। लेकिन महीने के दूसरे भाग में हर मोर्चे पर थोड़ा संघर्ष करने की तैयारी रखनी पड़ेगी। कामकाज के क्षेत्र में आपके सहकर्मी व कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। आपको बोली और व्यवहार पर संयम रखना होगा। उपाय के रूप में गाय को नमक मिली रोटी खिलाएं।

कुम्भ: महीने की शुरुआत में मानसिक तनाव रह सकता है। या यूं कह सकते हैं कि भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलेगा। इस समय मीठा बोलें और आलसी न बनें, इसी में आपकी भलाई है। हालांकि महीने के दूसरे भाग में आप दिल के बदले दिमाग से काम करेंगे। प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं को आप बौद्धिक और तार्किक तौर पर जीत पाएंगे। आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। सहोदरों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और कामकाज में उनका पूरा सहयोग मिलेगा। यात्रा की भी संभावना हालांकि इस समय भी आप गैरजरूरी खर्च से बचना होगा। उपाय के रूप में सरसों के तेल का दान करें।

मीन: इस महीने की शुरुआत में तेजी से बदलते विचारों की वजह से सही निर्णय नही ले पाएंगे। मन अशांत रह सकता है। हालांकि लग्न पर वृहस्पति की दृष्टि के कारण काम बनते रहेंगे। महीने के दूसरे भाग में चीजें और भी बेहतर होंगी और युवा जातकों के प्रेम संबंध खिल उठेंगे। छात्र वर्ग को कुछ नया सीखने को मिलेगा। धार्मिक प्रवास या धार्मिक लोगों से मुलाकात हो सकती है। संतान के लिए भी समय शुभ रहेगा। घर परिवार में किसी आयोजन के भी योग है। कार्यालय से संबंधित को आयोजन भी हो सकता है। उपाय के रूप में माता पिता को नए वस्त्र भेंट करें।

तो आशा है, इस राशिफ़ल के माध्यम से आप अपने अच्छे और बुरे समय को जानकर उस समय उचित व्यवहार कर इस साल के शुरुआती माह यानी जनवरी को शुभ बनाएंगें। नमस्कार!!


आप ज्योतिष, योग और अध्यात्म आदि से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक कीजिए


Read More »

Chalit Chakra : Learn Bhav Chalit Chart

You must have seen Bhav Chalit chart in a Janma Patrika along with Rasi or Lagna chart. I will discuss today the difference between Rasi chart and Bhav Chalit, and what can be analyzed using Bhav Chalit chart. Rasi chart is the main chart and it tells the signs of planets and ascendant. As clear from the term itself, Bhav Chalit chart shows position of planets in the houses. Usually, position of planets in different houses is also determined using Rasi chart, which is not the right way. To determine the position of a planet in a house, Bhav Chalit should be considered.



Most of the times, position of planets in Bhav Chalit and Rasi chart is same. However, if a planet is occupying different places in these charts, students of astrology get confused. So, keep following points in mind while making predictions:

Use Bhav Chalit chart to determine a planet’s effect for a particular house in a given Dasha. If a planet is posited in first house in Rasi chart, we might say that it would give good results in its Dasha. But, if that planet is in 12th house in Chalit chart, it will give results of 12th house such as hospitalization and loneliness instead of good health. If a planet changes its position in Bhav Chalit chart, it gives the results of that house where it is posited in Bhav Chalit.

In software, Bhav Madhya Bindu or House Middle Point is also given along with Bhav Chalit chart. More closer planet to this point, the more it gives results for that house. If a planet is closer to Bhav Prarambh Bindu or House Starting Point, it also gives the results of previous house. Similarly, if a planet is closer to Bhav Anta Bindu or House Ending Point, it gives results of the next house too. The planets that are closer to Bhav Prarambh or Bhav Anta Bindu, they give the mixed results of two houses.

Other than the position of planets in different houses, everything else such as aspect, conjunction, position in signs and exaltation-debilitation etc are analyzed using Rasi chart.

Yogas should also be analyzed using Rasi chart only.

This is all from today. Namaskar.


You can subscribe to our exclusive collection of videos on astrology, Yoga, and spirituality. To subscribe,please click here 

Read More »

Shodashvarga Explained - Learn Divisional Charts

We already know if we divide zodiac in 12 equal signs, every division is called a zodiac sign. For even finer predictions, even zodiac signs are further divided and are called “Divisions”. A division is called a “Varga” in Sanskrit and a chart based on these divisions is called divisional chart or Varga Chakra. Divisions are named in astrology, e.g. if we divide a zodiac sign in two parts, it is called Hora. Similarly, if a sign is divided in 3 parts, it is called Drekkana; if in 9 parts, it is called Navamsa. So, every division has been given a name. These days, 16 divisions are quite popular and are called ShodashVarga.



Sixteen divisions of ShodashVarga and what they stand for can be seen on black-board.


Division Division Number Signification
Ascendant 1 Body
Hora 2 Wealth
Drekkana 3 Siblings
Chaturthamsa 4 Luck
Saptamsa 7 Progeny
Navamsa 9 Wife & marriage
Dasamsa 10 Profession
Dwadasamsa 12 Parents
Shodasamsa 16 Happiness through vehicles & property
Vimsamsa 20 Spiritual life
Chaturvimsamsa 24 Education
Bhamsa 27 Strength
Trimsamsa 30 Misfortune
Khavedamsa 40 Auspicious results
Akshavedamsa 45 General wellbeing
Shastiamsa 60 General Wellbeing

I will not explore the mathematics behind these divisional charts in this video. You can calculate them using AstroSage or any other software. Divisions are used to calculate the strength of planets. Usually, if a planet gets more higher, friendly and benefic divisions, the more positive results it gives. Initially, divisions might confuse you a lot. So, focus only on Navamsa. If a planet is weak in Navamsa, i.e. it is posited in debilitated or inimical sign, it cannot give benefic results. Even if a planet is exalted in a birth-chart, but debilitated in Navamsa, it cannot good much benefic results.

I hope you enjoyed the video. Namaskar!

You can subscribe to our exclusive collection of videos on astrology, Yoga, and spirituality. To subscribe,please click here 


Read More »

Rashifal 2015 : Horoscope 2015 In Hindi

श्रीगणेशाय नम:

मेष: मेष राशि वालो!! इस साल बॄहस्पति महराज की भरपूर कृपा आप पर रहने वाली है। आपका भाग्येश आपके चतुर्थ और पंचम भाव में रहेगा। अत: वर्ष के प्रथम भाग में घरेलू जीवन सुखी रहेगा, यदि विदेश जाने के लिए प्रयासरत थे तो उसमें सफलता मिलने वाली है। घर या गाड़ी खरीदने के इच्छुक हैं तो प्रयास में और तेजी लाएं, सफलता जरूर मिलेगी। वर्ष का दूसरा भाग प्रेम प्रसंगों और वैवाहिक मामलों के लिए गजब का रहने वाला है। शादी हो चुकी है और संतान के इच्छुक हैं तो ऊपरवाला आपकी मुराद पूरी करने को तैयार है। व्यापारी गण अपने व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने के लिए धन खर्च करेंगे। कोई बेहतर योजना बनाकर आप कुछ नया कर सकते हैं। वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा। धन लाभ के सुंदर योग बन रहे हैं। लेकिन शनि महराज की अष्टम भाव में स्थिति और राहु को छठे भाव में देखते हुए घर,परिवार और स्वास्थ को लेकर निश्चिंत रहना उचित नहीं होगा बल्कि समय-समय पर इन मुद्दों में चिंतन जरूरी होगा। बारहवें भाव के केतु महराज संकेत कर रहे हैं कि उन्मादी होकर काम करने और परेशानियों में पड़ने से अच्छा है कि कभी-कभी दूसरों की सलाह पर अमल भी कर लेना चाहिए। विद्य़ार्थियों को मेहनत के अनुसार फल मिलता रहेगा। उपाय के रूप में चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखना शुभ रहेगा। और अब चर्चा वृष राशि की


वृषभ: वृषभ राशि वालो!! साल 2015 में बृहस्पति देव तो आपके ऊपर काफ़ी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। उनकी कृपा से आप सही दिशा में कार्य करते हुए, न केवल अपने कामों को सही अंजाम तक पहुंचा पाएंगे बल्कि बड़ी मात्रा में मान सम्मान और प्रसंशा भी प्राप्त करेंगे। हालांकि सातवें भाव में शनि की उपस्थिति कभी कभार आपकी आजीविका में व्यवधान डालने का फल दे सकती है साथ ही जिनी जीवन में भी समरसता की कमी देखने को मिल सकती है लेकिन व्यवधानों को पार कर आप विजेता बनने में सफल रहेंगे। प्रेम प्रसंगों की बात करें तो पंचम में राहु की उपस्थिति संकेत कर रही है कि प्यार में सच्चाई और वफा बहुत जरूरी होगी। यदि रुपया पैसा धन दौलत आदि के बारे में बात की जाय तो साल बढ़िया रहने वाला है। हांलाकि कुछ घरेलू उपकरण जैसे कि वाशिंग मसीन और फ़्रीज आदि पर कुछ खर्चे करने पड़ सकते हैं। अगर विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें भी कुछ अप्रत्यासित परिणाम देखेने को मिल सकते हैं। अब बात उपाय की तो उसके लिए यही सुझाव है कि कोई परेशानी होने की स्थिति में काली गाय की सेवा करना शुभ रहेगा। और अब चर्चा मिथुन राशि की

मिथुन राशि वालो!! यह साल आपके लिए बहुत सारे शुभ परिणामों का पिटारा भर कर आपके लिए लाया है। यदि आपकी योजना अपने परिजनों के लिए कुछ विशेष करने की है तो आपका प्रयास रंग लाएगा। इस वर्ष आपको यश और धन दोनो मिलने के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। जी हां यदि कोई पुरानी बीमारी है तो उसमें भी आप को कमी होती नजर आएगी। लेकिन प्रेम प्रसंगों के लिए भी लगभग पूरा वर्ष भी अच्छा रहेगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं और कुछ बलाव करने की सोच रहे हैं तो एक सुंदर बेहतरी के योग बन रहे हैं। हां व्यवसायियों को कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन याद रखें कि मेहनत का फल मीठा होता है अत: मेहनत से बिल्कुल न घबराएं। विद्यार्थियों को भी शुभ परिणाम मिलते रहेंगे। उपाय के रूप में कन्याओं की सेवा करना आपके लिए शुभ रहेगा। और बात कर्क राशि की

कर्क राशि वालो ! कई मामलों में यह साल आपके लिए कमाल का रह सकता है। यदि उम्र विवाह की हो चली है तो इस साल शहनाइयां गूंज सकती हैं। घर परिवार में भी शहनाइयां गूंजने के योग दिख रहे हैं। प्रेम प्रसंगों के मामलों में हठ करना ठीक नहीं रहेगा। काम धंधे के लिए भी साल बेहतर सिद्ध होने वाला है। नौकरी में प्रमोशन की भी सम्भावनाएं हैं। काम धंधे के सिलसिले में यात्राएं होगी हालांकि कि कुछ यात्राएं व्यर्थ की भी रह सकती हैं। हालांकि इस साल धन की स्थिति बेहतर नजर आ रही हैं लेकिन आंख मूंद कर निवेश करना ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए भी यह साल शुभ रहने वाला है। उपाय के रूप में मंदिर में बादाम दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब चर्चा सिंह राशि की

सिंह राशि वालो ! यह साल आपके लिए मिला जुला रहेगा। वर्ष के प्रथम भाग में वृहस्पति आपके बारहवें भाव में है और शनि चतुर्थ में अत: आपको कुछ परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ सकता है इस समय आप अपने परिजनों के किसी व्यवहार के चलते दुखी हो सकते हैं लेकिन साल का दूसरा भाग अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम देगा। और आपकी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। और आप अपने कुछ विशेष योजनाओं के चलते परिस्थितियों पर नियंत्रण पा लेंगे। आप धर्म-कर्म में संलग्न होकर काफी बेहतर अनुभव करेंगे। उपाय के रूप में दूध और चावल मिलाकर किसी गाय को खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा। और आइए अब कन्या राशि वालों की बात कर ली जाय

कन्या राशि वालो! साल के पहले भाग में बृहस्पति की लाभ भाव में उपस्थिति यह दर्शा रही है कि आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। घर परिवार के लोग भी खुशहाल होंगे लेकिन राहु की प्रथम भाव में उपस्थिति को उपस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य का खयाल रखना बहुत जरूरी होगा। प्रेम या शादी और संतान सभी के लिए साल का पहला भाग काफी बेहतर रहने वाला है। काम धंधे व शिक्षा के लिए भी साल साल का पहला भाग शुभ है लेकिन साल के दूसरे भाग में हर मामलें सावधानी जरूरी होगी। खर्चे बढ़ सकते हैं और आपका स्वास्थ्य भी बीच-बीच में ढीला रह सकता है। अत: संयम और समझदारी से काम लेना जरूरी होगा। उपाय के रूप में नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा। और अब बात तुला राशि की

तुला राशि वालो! सामान्य तौर पर यह साल आपके लिए बढिया रहेगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो शनि प्रभाव के कारण कुछ छोटी-मोटी विसंगतियां सम्भव हैं लेकिन कुछ मिलाकर पारिवारिक शांति बनी रहेगी। यह साल स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा रहने वाला है। यदि घर या गाड़ी खरीदने के मूड में हैं तो कसमकस की स्थिति से बाहर निकलिए। साल का जो दूसरा भाग है वो आपके प्रेम प्रसंग व निजी जीवन में गुलाबी खुशबू घोलने का संकेत कर रहा है। इस साल आप अपने काम-धंधें में कुछ विशेष करने वाले हैं। पदोन्नति की भी सम्भावना है। लाभ के अवसर भी मजबूत होंगे। लेकिन दूसरे भाव में स्थित शनि के कारण खर्चे भी जबर्जस्त होंगे। विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। उपाय के रूप में माथे पर केशर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब चर्चा वृश्चिक राशि की

इस वर्ष अधिकांश ग्रह आपका पक्ष लेते नजर आ रहे हैं अत: साल काफ़ी बेहरत रहने वाला है केवल शनि की स्थिति ही ऐसी है जो बीच-बीच में थोड़ा बहुत रंग में भंग डाल सकती है। फ़िर भी परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। प्रेम प्रसंगों के लिए वर्ष अनुकूल है, लेकिन प्रथम भाव के शनि के कारण वैवाहिक जीवन में कुछ व्यवधान रह सकता है। साथ ही यह स्थिति कुछ स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियां भी दे सकती है। कार्यक्षेत्र के लिए भी समय अच्छा है। आर्थिक मामलों में भी बेहतरी आने के योग हैं। जबकि विद्यार्थियों को मेहनत के बाद अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। व्यवसायिक शिक्षार्थियों के लिए साल का दूसरा भाग और अच्छा रहेगा। उपाय के रूप में बंदरों की सेवा करें और मांस मदिरा से परहेज करें तो व्यवधान दूर होंगे। और अब चर्चा धनु राशि की

धनु राशि वालों! वर्ष के आरम्भ में वृहस्पति आठवें भाव में है जो कि अधिक अनुकूल नहीं है। ऊपर से शनि बारहवें भाव में है अत: आर्थिक मामलों कुछ कठिनाई रह सकती है, और आपको तो पता ही है कि अर्थ व्यवस्था के बिगड़ने से कई चीजें प्रभावित होती हैं अत: अनुकूल परिणाम पाने के लिए कठिन प्रयास करना पड़ेगा। आप ऐसा भी महसूस कर सकते हैं कि घर परिवार के लोग पहले जैसे नहीं रहे। मन में असुरक्षा की भावना जाग सकती है जिससे स्वास्थ्य पर भी फ़र्क पड़ेगा। प्रेम संबंधों में भी असंतोष रह सकता है। लेकिन साल के दूसरे भाग में आप की मुरादें पूरी होने लगेंगी। खुशियां धीरे-धीरे वापस आने लगेगी। आमदनी में सुधार होगा और विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। उपाय के रूप में घी और आलू मंदिर में दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब बात कर ली जाय मकर राशि की

वर्ष का प्रथम भाग आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। आपकी बेहतरीन योजनाएं आपको सफलता दिलाती रहेंगी। घर परिवार में भी रौनक जगमगाएगी। काम धंधे में अनुकूलता बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति भी संतोषप्रद रहने वाली है। यदि उम्र विवाह की हो चली है तो साल का पहला भाग इस मामले में मददगार सिद्ध हो सकता है। विद्यार्थी भी अपने सफलता पर खुश होंगें लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में जीवन की डगर कुछ कठिन हो सकती है। उस समय बॄहस्पति अष्टम भाव में होगा फलस्वरूप आर्थिक कठिनाइयों के कारण चीजें कुछ दूर होती नज़र आएंगी। अत: हर मामले में सावधानी से काम लेंना होगा साथ ही निवेशादि सावधानी पूर्वक करना उचित रहेगा। उपाय के रूप में हर चौथे महीने 6 जटा सहित नारियल पानी में बहाना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब बात कुम्भ राशि की

तो कुम्भ राशि वालो!! यह साल आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। साल के पहले भाग में परिजनों से कुछ मनमुटाव रह सकता है, इसके पीछे की वजह आपकी कटुभाषा भी हो सकती है अत: जहां तक सम्भव हो मृदुभाषी बनने का प्रयास करें। किसी पारिवारिक व्यक्तिअ के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। वैसे आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहने की उम्मीद है। कोर्ट कचहरी से सम्बंधित कुछ मामलों में उलझाव रह सकता है। लेकिन साल के दूसरे भाग में प्रेम संबंधों में बेहतरी आएगी। विवाह जीवन में खुशहाली रहेगी। कार्यक्षेत्र में तरक्की होगा। आमदनी और विद्या में भी सुधार आएगा। उपाय के रूप में पुजारी को पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। और अब चर्चा अंतिम राशि यानी कि मीन राशि की

मीन राशि वालो आपके लिए साल की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। घर परिवार में कोई शुभ कृत्य हो सकता है। लेकिन कुछ सदस्यों का बरताव आपके मन को ठेस दे सकता है। साथ ही लग्न पर केतु की उपस्थिति को देखते हुए आपको अपने स्वास्थ्य का खयाल रखना भी जरूरी होगा। ऐसे में खान पान पर संयम रखना जरूरी होगा। वाहन आदि सावधानी से चलाएं। प्रेम संबध के मामले में तो समय को अच्छा कहा जाएगा लेकिन सप्तम में राहु की उपस्थिति दाम्पत्य जीवन के लिए कम ठीक कही गई है अत: निजी जीवन में प्यार और विश्वास की जरूरत बनी रहेगी। बेहतर नौकरी मिल सकती है लेकिन मेहनत और जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। लाभ के बढ़ने के भी योग हैं। शिक्षा के लिए समय अनुकूल रहेगा लेकिन साल के दूसरे भाग में कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। उपाय के रूप में मंदिर में चावल, गुड़ और चने की दाल भेंट करें।

तो आशा है पहले से अपने आने वाले साल के बारे मे जानकर आप अपने आपको इस तरह तैयार कर लेंगे कि अनुकूल समय न होने पर भी आप सुनियोजित तरीके से काम कर कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करेंगे वहीं अच्छे समय को बहुत अच्छा बना सकेंगे। वर्ष 2015 आपके लिए मंगलमय हो!! नमस्कार!!!

आप ज्योतिष, योग और अध्यात्म आदि से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक कीजिए

Read More »