FREE Matrimony - Shaadi

2 Minute Astrology Tutorial : Yogas For Success and Prosperity (Part - 13)

Wednesday, February 12, 2014

किसी कुण्‍डली में क्‍या संभावनाएं हैं यानि कि कुण्‍डली वाला व्‍यक्ति जीवन में किन उंचाइयों को छूएगा यह ज्‍योतिष में योगों से देखा जाता है। भारतीय ज्‍योतिष में हजारों योगों के बारे में बताया गया है लेकिन मैं एक आसान तरीका बताता हू जिसके द्वारा आप कुण्‍डली देखते ही अंदाज लगा सकते हैं कि व्‍यक्ति की जीवन में क्‍या स्थिति रहेगी - व्‍यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा या भिखारी। व्‍यक्ति बिल गेटस या सचिन तेण्‍डुलकर बन सकता है कि नहीं।


किसी कुण्‍डली की संभावना इन चार बातों से पता लगाई जा सकती है

1- लग्‍न की शक्ति

2- चन्‍द्र की शक्ति

3- सूर्य की शक्ति

4- दशम भाव की शक्ति

किसी ग्रह की स्थिति देखने के लिए 15 नियम पहले ही बता चुका हूं। अगर लग्‍नेश, चंद्र राशि का स्‍वामी, सूर्य राशि का स्‍वामी, और दसवें भाव का स्‍वामी 15 नियम के हिसाब से शुभ हो तो कुण्‍डली की संभावना बढेगी।

साथ ही हमें लग्‍न यानि पहला भाव, चंद्र राशि वाला भाव, सूर्य राशि वाला भाव, और दशम राशि वाला भाव भी देखना पडेगा। जब किसी भाव को देखना हो तो 15 में से चार बातों का विशेष ध्‍यान रखें -

1 भाव में शुभ ग्रह होने से भाव को बल मिलता है।

2 भाव पर शुभ ग्रहों की दृष्टि भी भाव का बल बढाती है

3 भाव पर भावेश की दृष्टि से भी भाव को बल मिलता है

4 भाव के दौनों ओर शुभ ग्रह होने से भी भाव का बल बढता है।

इसके विपरीत अशुभ ग्रह होने पर भाव का फल घटता है। यानि भाव में पाप ग्रह ग्रह, भाव पर पाप ग्रहों की दृष्टि, दौनों तरफ यानि कि अगले और पिछले भाव में पाप ग्रह भाव को नुकसान पहुंचाते हैं।

यह चार नियम भाव को देखने के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हैं और इसे कभी न भूलें। यानि कि भाव का बल इन चार नियम से देखें और भावेश का बल पहले बताए हुए 15 नियमों से देखें। इसके नियम के आधार पर लग्‍न, चंद्र, सूर्य और दशम की स्थिति देखकर आप किसी भी कुण्‍डली वाले व्‍यक्ति की जीवन स्थिति आसानी से पता लगा सकेंगे। इस वीडियो में इतना ही, धन्‍यवाद।

आज के लिए इतना ही। जाने से पहले सबस्‍क्राइब करना न भूलें। सबस्‍क्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

FREE Matrimony - Shaadi